हेलीकॉप्टर से भागलपुर आएंगे श्रीश्री रविशंकर

FB IMG 1741366815984FB IMG 1741366815984

आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर रविवार शाम भागलपुर में होंगे। वे खगड़िया में कार्यक्रम समाप्ति के बाद शाम 4.30 बजे कोसी कॉलेज ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। शाम 5.10 बजे उनका हेलीकॉप्टर हवाई अड्डा मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से सड़क मार्ग से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित महासत्संग में भाग लेने के लिए आएंगे। 5.50 बजे महासत्संग में भाग लेने के बाद वे गिरिधारी केजरीवाल के आवास जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

सोमवार सुबह 9.45 बजे नया बाजार स्थित मोती मातृ सेवा सदन ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और सुबह 10.15 बजे हवाई अड्डा आएंगे। जहां से हेलीकॉप्टर से साफियाबाद मुंगेर के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.45 बजे उनका हेलीपैड साफियाबाद स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। श्रीश्री रविशंकर जेड श्रेणी के प्रोटेक्टी हैं। इसलिए स्कार्ट के साथ उन्हें गंतव्य स्थल पर पहुंचाया जाएगा। डीएम ने उनकी सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है।

नाथनगर आगमन को लेकर निकाली गई यात्रा

नाथनगर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में नौ मार्च को आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का आगमन को लेकर शुक्रवार को नाथनगर में भक्ति यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 500 लोग शामिल हुए। यात्रा दोपहर 1230 से मनसकामनानाथ मंदिर से शुरू होकर सुभाष चौक होते हुए चंपानदी गोलंबर चौक से वापस आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर पर समाप्त किया गया। मौके पर सीनियर आर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी प्रशांत वाटेकर, समय सामाजिक संगठन के अध्यक्ष गिरिधर केजरीवाल आदि ने लोगों को सैंडिस कंपाउंड आने का आमंत्रण दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp