24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया था. उनके निधन के 5 महीने बाद उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. लेकिन श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म देख नहीं पाईं. हाल ही में कपिल के शो में जान्हवी कपूर ने बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वो एक्ट्रेस बनें.
जान्हवी कपूर बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं. उनकी पहली फिल्म रिलीज होने से कुछ महीने पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था. भले ही जान्हवी फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इस फिल्म इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई है. आमतौर पर एक्टर्स के बच्चे बचपन में ही तय कर लेते हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करना है. जान्हवी कपूर ने भी छोटी उम्र में ही मन बना लिया था कि उन्हें बड़ी होकर अपनी मां की तरह एक्टर बनना है. लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक बड़ा खुलासा करते हुए जान्हवी ने कहा कि उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वो एक्ट्रेस बनें.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जब शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जान्हवी से पूछा कि क्या वो हमेशा से चाहती थीं कि बड़ी होकर एक्ट्रेस बनें? कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए जान्हवी ने कहा, “जी मैं तो चाहती थी कि मैं एक्टिंग करू. लेकिन मम्मा बहुत सालों तक ये कोशिश करती रहीं कि मुझे इस फील्ड से दूर रखा जाए. जब मैं तैयार होकर, आईने के सामने मेकअप करती थी, तब वो मुझे देखकर बोलती थीं ‘पता है मेरा सपना क्या है? मैं चाहती हूं कि आप एक दिन बड़ी डॉक्टर बनो.”
नहीं पूरा हुआ मां का सपना
जान्हवी भी अपनी मां की बातें सुनकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहती थीं कि मम्मा, मैं बिल्कुल डॉक्टर बनने की कोशिश करूंगी. मैं फिल्म में जरूर डॉक्टर का किरदार निभाने वाली हूं. जान्हवी कपूर के साथ राजकुमार राव भी कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए थे. दरअसल वे दोनों उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शामिल हुए थे.