भागलपुर। सृजन घोटाला के आरोपित व्यापारी एनवी राजू दो दिन बाद जेल से बाहर आ सकते हैं। पटना स्थित बेऊर जेल में बंद एनवी राजू को सभी आठ मामले में जमानत मिल गई है। सीबीआई की विभिन्न चार्जशीट में आरोपित राजू को दो मामले में सुप्रीम कोर्ट और छह मामले में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली है।
वे 24 फरवरी 2022 से जेल में बंद हैं। राजू की अंतिम जमानत नजारत से डीएम के दस्तखत से निकाले गए 15.50 करोड़ रुपये मामले में हुई है। इस मामले में राजू के वकील राजेश कुमार ने दलील पेश की। सीबीआई की वकील निवेदिता निर्विकार ने जमानत अर्जी का विरोध किया। दोनों पक्षों की बहस के बाद जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने एनवी राजू को निर्देश दिया कि वे 25-25 हजार रुपये के दो जमानतदार को प्रस्तुत कर जमानत ले सकते हैं। राजू के वकील ने बताया कि सभी मामले में जमानत मिल गई है। बेल बांड तैयार किया जा रहा है। गुरुवार तक वे जेल से बाहर होंगे।