भागलपुर। सृजन घोटाला में आरोपित सतीश कुमार झा को सीबीआई ने बुधवार दोपहर विशेष न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 14 दिनों के लिए बेऊर जेल भेजा गया। सतीश की गिरफ्तारी मंगलवार को गाजियाबाद से सीबीआई ने की थी। सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रहीं मनोरमा देवी के राजदार रहे सतीश सहकारिता विभाग में लेखा परीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
सीबीआई ने सतीश झा पर दर्ज केस संख्या 16/2018 किया था। जिसमें विशेष न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके खिलाफ सतीश झा ने विशेष न्यायालय सीबीआई संख्या-2 में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। सतीश की अर्जी में गुरुवार को सुनवाई होनी है। लेकिन इससे पहले ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।