Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सृजन घोटाला: CBI कोर्ट में आज होगी रजनी प्रिया की पेशी, डायरी से मिले सुराग की तलाश में जुटी सीबीआई

BySumit ZaaDav

अगस्त 18, 2023
GridArt 20230818 134740849 scaled

बिहार के चर्चित सृजन घोटाला में आरोपी रजनी प्रिया की रिमांड अवधि आज खत्म हो गई है। रजनी प्रिया को शुक्रवार यानी आज स्पेशल सीबीआई जज महेश कुमार के कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि में इन्वेस्टिंग ऑफिसर के रवैया के लेकर आरोपों से पूछताछ के बाद वापस उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

वहीं, चार दिनों के रिमांड के दौरान रजनी प्रिया से क्या कुछ सवाल किए गए हैं और अबतक इनके जरिए क्या कुछ जानकारी हासिल हुई है इसको लेकर सीबीआई के अधिकारी कुछ भी बता पाने में अनभिज्ञता जता रहे हैं। सीबीआई डायरी में दर्ज हुए सफेदपोशों के कनेक्शन का पता लगा रही है। यह डायरी ईओयू को जांच में मिली थी, इसे सीबीआई को दी गई थी।

मालूम हो कि, इससे पहले 2017 में सीबीआई को एक डायरी हाथ लगी थी। यह डायरी शुरुआती दौर में मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एक अफसर ने सीबीआई को दी थी। इस डायरी में दर्जन भर ब्यूरोक्रेट और सफेदपोशों के नाम कोड वर्ड में लिखे हुए हैं। अब इसी डायरी में दर्ज सफेदपोशों का कनेक्शन सीबीआई पता लगाने में जुटी हुई है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *