भागलपुर के सबसे बड़े सृजन घोटाले में फंसे पीरपैंती के पूर्व बीडीओ चंद्रशेखर झा के मामले में पहले हुई प्राथमिकी और केस डायरी की मांग जिला प्रशासन की ओर से एसएसपी से की गई है। लेकिन अब तक नहीं मिली है। इसके लिए फिर से उन्हें रिमाइंडर भेजा गया है। इसमें सृजन घोटाला उजागर होने के करीब एक दशक पहले ही पूर्व बीडीओ चंद्रशेखर झा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उस समय प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।