श्रीनगर, एजेंसी। श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। इस दौरान चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अनंतनाग में भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। उसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। उस्मान यहां लश्कर-ए-तैयबा का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था। वह कई वर्षों से घाटी में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। उस पर पुलिस अफसर मसरूर वानी की हत्या का भी आरोप है। अक्तूबर, 2023 में क्रिकेट खेलते समय वानी की हत्या कर दी गई थी। उधर, अनंतनाग के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास भी मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने घेरकर आतंकियों को समर्पण करने को कहा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।
बांदीपुरा में भी अभियान
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने बांदीपुरा के पनार इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी। चुनौती दिए जाने के बाद आतंकियों ने सेना के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।