Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

SSB ने दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा, भारत से नेपाल की सीमा में कर रहे थे प्रवेश

ByLuv Kush

जनवरी 12, 2025
IMG 9484

मधुबनी में 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से रविवार को पिपरौन चेक पोस्ट से दो विदेशी नागरिकों को भारतीय सीमा से नेपाल की सीमा में प्रवेश करते पकड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि दोनों 17 अक्टूबर 2024 को चेन्नई पहुंचे थे।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे भारत में विभिन्न स्थानों का दौरा कर चुके हैं और वाराणसी से ट्रेन द्वारा जयनगर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे नेपाल की यात्रा की योजना बना रहे थे क्योंकि भारत में उनका अधिकतम प्रवास काल (90 दिन) है जिसकी अवधि 16 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे इस मार्ग से न तो नेपाल जा सकते हैं और न ही नेपाल से भारत में प्रवेश कर सकते हैं।

दोनों की पहचान जर्मनी के रहने वाले 31 वर्षीय इरविन लाके और ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 25 वर्षीय एलेक्सिया तारा मेगराइथ के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद यह भी पुष्टि हुई कि उन्होने वैध ई-वीजा के साथ चेन्नई एयरपोर्ट के माध्यम से वैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है। समवाय प्रभारी द्वारा उन्हें प्रवेश और निकास के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।

दोनों को यह भी सलाह दी गई कि वह वैध रूप से हवाई मार्ग से ही नेपाल में प्रवेश करें। इस घटना की जानकारी सशस्त्र सीमा बल की अन्य सीमा चौकियों को भी दे दी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यदि दोनों विदेशी नागरिक उनके उत्तरदायित्व क्षेत्र (एओआर) से बाहर निकलने का प्रयास करें तो उन्हें रोका जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *