सिलीगुड़ी एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) ने सीमाओं की सुरक्षा और नक्सलवाद से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस में गृह मंत्री ने कहा कि नेपाल एवं भूटान जैसे मित्र देशों से लगी सीमाओं की सुरक्षा में एसएसबी जवानों का योगदान सराहनीय है। एसएसबी की सतर्कता ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वी क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत की है। बता दें कि वह शनिवार को अगरतला में एनईसी के सत्र की अध्यक्षता करेंगे।