PatnaTOP NEWS

SSB के जवान और RPF के जवानों के बीच हुई नोंक – झोंक, जानिए क्या था पूरा मामला

PATNA : पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल पटना जंक्शन में उसे समय अपरा – तफरी का माहौल बन गया जब SSB के जवान और RPF के जवानों के बीच नोंक – झोंक शुरू हो गई। इसके बाद जब इस मामले की जानकारी बड़ी अधिकारी को लगी तो वह लोग पटना जंक्शन पहुंचे और अब मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आज सुबह SSB जवानों की एक टीम ड्यूटी के लिए रवाना होने स्टेशन पहुंचे। वह लोग अपनी पूरी लाव लस्कर के साथ पहुंचे थे। उनके साथ बटालियन की गाड़ियां और तमाम चीज मौजूद थी और इसी गाड़ी को हटाने को लेकर उनकी RPF के जवानों के साथ जमकर कहासुनी हो गई। दोनों तरफ से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। उसके बाद आरपीएफ के इंस्पेक्टर में आकर मोर्चा संभाला। इसके बावजूद SSB के जवान नोक झोक करने से पीछे नहीं हो रहे थे। हालांकि बाद में आला अधिकारियों को समझाने पर मामला शांत हुआ।

बताया जा रहा है कि, आज सुबह सुबह पटना जंक्शन चली छावनी में तब्दील हो गया जब यहां 10 गाड़ियों के साथ 500 पोस्ट जवान पहुंचे। जिसको लेकर रेल यात्रियों में आवागमन की परेशानी होने लगी और इसी बात को लेकर आरपीएफ की टीम ने एसएससी की टीम को गाड़ी साइड हटाने के लिए बोला। किसी को लेकर दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हो गई।

उधर, इस मामले को लेकर पटना जंक्शन के इंस्पेक्टर ने बताया कि – एसएसबी की कुछ कंपनी कहीं जा रही है। यह लोग इतनी गाड़ियां लेकर आ गया है कि बाहर से लेकर अंदर तक कोई भी सामान्य पैसेंजर स्टेशन के अंदर या बाहर नहीं हो सकता। ऐसे में मेरे द्वारा इनको यही कहा गया कि आप सुनियोजित तरीके से अपनी गाड़ियों को लगा लीजिए। लेकिन यह लोग मुझे सहयोग करने के बजाय बदतमीजी पर उतर गए। इन लोगों को सहयोग करना चाहिए ना की इस तरह का माहौल फैलाना चाहिए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Satyavrat Singh

I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी