वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ क्राइम मीटिंग, आगामी काली पूजा को लेकर शोभायात्रा पर रहेगी विशेष पैनी नजर
भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावे कई वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं सभी स्थानों के थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी काली पूजा में शहर के कुल नब्बे मंदिरों पर विशेष ध्यान रखना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखना और शोभा यात्रा को शांति व शाहदरा के साथ संपन्न कराने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर वार्ता की गई साथ ही सभी मेडपतियों और शांति समिति के लोगों से शांति व अमन बनाकर इस त्यौहार को संपन्न करने की अपील वरीय पुलिस अधीक्षक ने की।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर काली मंदिरों के पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं हर थानों के थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र के मंदिरों पर विशेष ध्यान रखेंगे वही शोभायात्रा में सभी तरह के पुलिस बल एवं कुछ बाहर से विशेष पुलिस बल शांति व सौहाद्र बनाने में सहायता करेंगे।