भागलपुर। वाहन चेकिंग के लिए बुधवार की रात एसएसपी आनंद कुमार, एसपी सिटी डॉ. के. रामदास सहित अन्य पदाधिकारी सड़क पर उतरे। सभी पदाधिकारियों ने पहले कचहरी चौक फिर तिलकामांझी चौक से आगे जवारीपुर रोड और वहां से आगे जीरोमाइल की तरफ जाकर सघन वाहन चेकिंग किया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी वरीय अधिकारी वाहन चेकिंग को निकले। चेकिंग के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोका गया और उनकी डिक्की को चेक किया। बाइक सवार के पास मिले बैग को भी चेक किया गया। हथियार और अवैध शराब को लेकर जांच की गई।
अपराध नियंत्रण और कांडों के निष्पादन पर जोर
भागलपुर। बुधवार को एसएसपी आनंद कुमार ने अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों और थानेदारों के साथ समीक्षा भवन में शाम में क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसएसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर गश्ती को सघन करने, घटनाओं में शामिल अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी और कांडों के समय पर निष्पादन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। छिनतई की घटना पर रोक व वाहन चेकिंग लगातार जारी रखने को लेकर भी निर्देश दिया।