सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना पुस्तक मेला में अत्यंत जनोपयोगी स्टॉल लगाया गया है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ, उद्यमी सहित आमजन स्टॉल का भ्रमण कर रहे हैं। यहाँ लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में काफी उपयोगी जानकारी प्राप्त हो रही है। उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की लोक-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना, डायल-112, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, कृषि रोड मैप, धान अधिप्राप्ति, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति, विकसित बिहार के सात निश्चय, आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय सहित सरकार की लगभग सौ योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी उपलब्ध हो रही है।
पैम्फलेट, बैनर तथा फ्लेक्स के माध्यम से विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, ग्रामीण विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं भूमि सुधार, पर्यटन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, उद्योग, ऊर्जा सहित सभी विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।