Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महाकुंभ मेला में संगम तट पर भगदड़, कई की मौत, 50 से अधिक जख्मी, अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

ByKumar Aditya

जनवरी 29, 2025
20250129 062444

संगम नगरी में मंगलवार की रात अमंगल होने की सूचना आ रही है.भीड़ के दबाव के कारण महाकुंभ में भगदड़ मची है.अभी तक इसमें 17 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है.मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है.

भगदड़ के बाद महाकुंभ के अस्पताल जख्मी लोग से भर गए हैं. घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है.पूरा प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ है.

इस हादसे में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. स्वरूपरानी अस्पताल में 17 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत या घायलों को लेकर कुछ भी कहा गया है. मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है. यह घटना अफवाह के चलते हुई है. कहा जा रहा है कि कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं थी. वे उठती इससे पहले ही उन्हें कुचलते हुए कुछ लोग निकल गए. इसके बाद मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ साधुओं को स्नान के लिए इजाजत दी गई है.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *