पटना में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मानक मंथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

BIS

भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण पटना द्वारा मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बिक्रम, पटना के सभाकक्ष में गुरुवार( 25 जनवरी 2024) को किया गया। भारतीय मानक ब्यूेरो मानक मंथन का आयोजन नए प्रकाशित मानक एवं ड्रॉफ्ट संशोधन आदि जो आम जनता की प्रतिक्रिया के लिए भेजे जाते हैं, उनके लिए किया जाता है।

मानक मंथन का विषय ” विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की तैयारी और आपूर्ति के लिए आवश्यक स्वच्छ परिस्थियों के संबंध में मानक IS:6541″ था । इस संगोष्ठीत में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिक्रम, पटना के प्राचार्य व निदेशक डॉ नवल ठाकुर, प्रशिक्षण संस्थान बिक्रम, पटना के व्याख्याता प्रभाकर कुमार, पोषण विशेषज्ञ प्रगति कुमारी और पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञा. ई निदेशक एवं प्रमुख एस.के.गुप्ताक सहित कुल 235 शिक्षक प्रतिभागी उपस्थिञत थें।

सहायक कार्यक्रम समन्वयक संगीता गिरी ने मध्याह्न भोजन में स्वच्छता के महत्व और बीआईएस की भूमिका के बारे में बताया । बीआईएस टीम ने बीआईएस योजनाओं, वेबसाइट सुविधाओं पर एक प्रस्तुति दिया एवं नए प्रकाशित मानकों IS:6541 पर चर्चा की गई। भारतीय मानक ब्यू रो में आवेदन की प्रक्रिया को विस्तािर से बताया गया।

भारतीय मानक ब्यूगरो के द्वारा उपलब्धय स्की मों के बारे में भी बताया गया।
भारतीय मानक ब्यूसरो की ओर से विजय कुमार गौरव (वैज्ञा डी ) एवं नीरज कुमार महतो (वैज्ञा बी) तकनीकी आवश्यक पहलुओं के संबंध में प्रस्तुडति एवं विवेचना की। प्रशांत कुमार तिवारी (एसपीओ) ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.