वर्ल्ड कप 2023 जारी है और उसी बीच एक स्टार खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि, यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं था। पर अब सवाल है कि यह स्टार खिलाड़ी अगले साल होने वाली भारतीय टी20 लीग आईपीएल 2024 का हिस्सा होगा या नहीं। अब आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी हैं सुनील नरेन जिन्होंने रविवार 5 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
लंबे समय से नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
दरअसल सुनील नरेन लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर भी थे। वह सिर्फ दुनियाभर की टी20 लीग में खेल रहे थे। आईपीएल में भी वह लंबे समय से शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। सुनील नरेन ने 2013 में आखिरी टेस्ट, 2016 में आखिरी वनडे और 2019 में आखिरी टी20 अपनी नेशनल टीम वेस्टइंडीज के लिए खेला था। अब देखना होगा कि आईपीएल में उनका क्या फैसला रहता है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि नरेन टी20 लीग खेलते रहेंगे।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे
सुनील नरेन ने एक लेटर जारी किया और अपने देश वेस्टइंडीज के लिए खेलने पर गर्व जताया। उन्होंने यह भी कहा कि, मेरे करियर के दौरान मेरे पिता और परिवार समेत जिस किसी का भी सपोर्ट रहा सभी को शुक्रिया। उन्होंने 50 ओवर डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लिया। साथ ही नरेन ने यह बताया कि, वह अपना बिजनेस फ्रेंचाइजी लेवल पर जारी रखेंगे। यानी वह आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग का हिस्सा रहेंगे।
सुनील नरेन का करियर रिकॉर्ड
सुनील नरेन के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। नरेन के नाम 21 टेस्ट विकेट, 92 वनडे विकेट और 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में नरेन 2012 से लगातार खेल रहे हैं। उनके नाम 162 मैचों में 163 विकेट और 1046 रन भी दर्ज हैं। उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वह दो बार चैंपियन बनने वाली केकेआर की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।