World CupCricketSports

World Cup के बाद स्टार खिलाड़ी लेंगे संन्यास! कहा- ‘यह मेरा आखिरी विश्व कप…’ फैंस में मची हलचल

Google news

आईसीसी विश्व कप 2023 आखिरी दौर से गुजर रहा है। तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में टक्कर हो रहा है। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद सेमीफाइनल की चारों टीमें कंफर्म हो जाएगी। इस रोमांचक लम्हे की बीच एक बड़े खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। चलिए बताते हैं कौन है वह स्टार खिलाड़ी जो विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले हैं।

संन्यास के ऐलान से मची खलबली

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले डेविड मलान ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि विश्व कप के बाद वह संन्यास ले लेंगे। मलान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि यह उसका आखिरी मैच भी हो सकता है। इस खबर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हलचल बढ़ा दी है। मलान एक स्टार खिलाड़ी हैं वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं।

विश्व चैंपियन की हालत दयनीय

बता दें कि इंग्लैंड इस विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुका है। पिछली बार की विश्व चैंपियन टीम इस साल सेमीफाइनल में जगह तक नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए कुल 8 मुकाबले में सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं। वह विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। इंग्लैंड अपना अगला मुकाबला आज ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या इंग्लैंड जीत के साथ स्वदेश लौट पाता है या फिर पाकिस्तान को जीत का उपहार देकर लौटता है।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण