वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट छह सितंबर को आईएसएस से बाहर निकल सकता है। अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि यदि मौसम या तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो बगैर अंतरिक्षयात्रियों के ही स्टारलाइनर वहां से वापसी की उड़ान शुरू करेगा।
जल्दबाजी नहीं कर रही नासा भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला की मौत वाली घटना नासा के वैज्ञानिकों के दिमाग में है और इसलिए वे सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को अगले साल फरवरी माह में धरती पर लाया जाएगा।
स्टारलाइनर पहुंचेगा धरती पर नासा की योजना के मुताबिक स्टारलाइनर कैप्सूल, अमेरिकी समयानुसार छह सितंबर की शाम आईएसएस के डॉक से बाहर आ जाएगा और करीब छह घंटे का सफर करके न्यू मेक्सिको के वाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में लैंड करने की कोशिश करेगा। ये सभी जानकारियां नासा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में दी। स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को लेकर पांच जून को आईएसएस की ओर रवाना हुआ था। यह बोइंग का पहला मानव मिशन था।