राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली, अधिकारी की हालत नाजुक
इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से निकलकर सामने आ रही है, जहां राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मारी गई है। गोली मारने का आरोप एक ट्रक ड्राइवर पर लगा है। गंभीर हालत में एजीएम को पूर्णिया भेजा गया है। घटना तीन गाचिया स्थित खाद निगम के गोदाम की है।
दरअसल, गोदाम से अनाज खराब देने पर वाहन चालक ने गोदाम प्रबंधक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के समीप की है। घायल व्यक्ति की पहचान बोरिंग रोड पटना निवासी ज्योति शंकर के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन इस दौरान घायल के परिजनों के द्वारा ज्योति शंकर को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया में लेकर चले गए।
घायल ज्योति शंकर ने बताया की बाजार समिति स्थित एफसीआई गोदाम में वह गोदाम प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। वह बाजार गए थे और वापस लौटने के दौरान चालक शिवा ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के कारणों के बारे में उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने उन्हें गोली मारा उनका कहना था कि उन्हें वह खराब अनाज देते है। इसलिए उन्होंने गोली मार दी जबकि जो अनाज सरकार की ओर से दी जाती है। उसी अनाज को वह देते है।
फिलहाल घायल को परिजन के द्वारा इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने के कारण ज्योति शंकर की हालत काफी गंभीर है। गोली उनके कमर के पास लगी है फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना के अनुसंधान में पुलिस जुट गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.