राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, समस्तीपुर,गया और दरभंगा सेमीफाइनल में

20231109 19320320231109 193203

राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज, समस्तीपुर गया और दरभंगा पहुंचे सेमीफाइनल में

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14 17 तथा 19 की प्रतियोगिता में प्रारंभ हो गई है।

Screenshot 20231109 181843 WhatsAppScreenshot 20231109 181843 WhatsApp

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने सामूहिक रूप से फीता काटकर और बैडमिंटन खेल कर प्रारंभ किया।

यह प्रतियोगिता 10 नवंबर तक चलेगी। जिसमें प्रत्येक जिले से एक ग्रुप में चार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव मोहम्मद नसर आलम बैडमिंटन कोच मिथिलेश कुमार जयंत राज अभिजीत सेठ के अलावे दर्जनों खिलाड़ी भी मौजूद थे। पहले दिन अंदर-19 युगल वर्ग में समस्तीपुर गया और दरभंगा सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp