भागलपुर : बिहार राज्य सरकार के रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने राहुल गांधी को हिंदुस्तानी नहीं बताया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की परवरिश विदेश में हुई है। उन्होंने ज्यादा समय विदेश में ही बिताया है उनके दोस्त रिश्तेदार सब विदेशी है। इस ख्याल से हमें लगता है कि देश से उनको ज्यादा प्यार नहीं है। इसीलिए वह बाहर जाकर हर चीज को लेकर उल्टा-पुल्टा बयान देते हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले 2G घोटाले, कॉमनवेल्थ मैं बिरीज कर गए। अब प्रधानमंत्री के समय में एक भी ऐसे फाइलों में गलत साइन हुई नही है जिसके वह विवाद खड़ा कर सके। इसलिए कभी ओबीसी की बात करते हैं कभी जाति की बात करते हैं।उनको कोई समझ नहीं है की क्या कहना है और क्या करना है। उन्होंने कहा कि हम लोग 2009 में एक साथ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बने लेकिन आज तक उन्होंने यह आज तक समझ नहीं सका।
आज भी वह रिक्शा वाले के पास जाते हैं, आपको आज तक यह नहीं पता चला कि उनके दर्द क्या होते हैं। आप विपक्ष के नेता हैं आप फोटो खींचने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं इससे मजाक बनता है। आज भी यह गरीब तपके के लोगों का दर्द नहीं समझ सके हैं।पांच बार एमपी रह चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि आज जो उन्होंने सिखों की बांटने की बात कही है.आप देख सकते हैं कि कितने सिख यहां पर खड़े हैं और कौन-कौन पार्टी से जुड़े हुए हैं, मुझे किसी ने कड़े या पगड़ी डालने से मन नहीं किया अगर कोई भी एक सिख मुझे यह करने से रोकेगा तो मैं अभी आज ही भाजपा पार्टी छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि पहले मुसलमानों के बीच चिंगारी पैदा की उन्हें इस्तेमाल किया। अब आप ही समझए की बॉर्डर पर सीखें जो देश की रक्षा करते हैं उनको बांटने का प्रयास कर रहा है। जो देश के सबसे बड़े वांटेड है राहुल गांधी ने उसे पर पहले बयान देते। आज जो देश में गोला बारूद बनाने के लिए प्रसिद्ध है उन्होंने ही राहुल गांधी के बयानों को सराहा है। उन्हीं की बात राहुल गांधी ने कही है।
आप यह देख लीजिए जो देश के दुश्मन है गोला बारूद मारने काटने की बात करते हैं जो उड़ा देते हैं ट्रेन, हवाई जहाज, रोड वह लोग राहुल गांधी के संपर्क में आ गए हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राहुल गांधी खुद देश के नंबर वन टेररिस्ट किसी को कहा जाए तो वह राहुल गांधी ही होंगे। जो देश के आतंकवादी को भारत लाने का काम किया है।
बतादे की कांग्रेस व विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और वहां विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं और जमकर भाषण दे रहे हैं।उन्होंने अपने भाषणों में विशेष रूप से भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर हमले कर रहे हैं। बतादे की राहुल गांधी ने पहले टेक्सास, फिर वर्जीनिया और उसके बाद वॉशिंगटन में दिए बयानों ने देश की राजनीतिक में भूचाल मचा दिया है।