जयपुर एयरपोर्ट पर CISF कर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में स्पाईसजेट की कर्मचारी का बयान सामने आया है। इसमें उसने सीआईएएफ कर्मी को थप्पड़ मारने की वजह बताई है। कर्मचारी ने सीआईएसएफ कर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और कहा कि सीआईएसएफ ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी थी। दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें स्पाइसजेट की कर्मचारी सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मारती नजर आई थी। अब कर्मचारी ने इसी मामले की पूरी सच्चाई बताई है।
उसने कहा, 11 जुलाई को सुबह करीब 4.30 बजे के करीब मैं अपना काम कर रही थी। तभी एएसआई गिरिराज प्रसाद ने आकर कहा, हमें भी अपनी सेवा का मौका दो। एक रात का क्या लोगी। मैंने उसे कहा कि मैं उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दूंगी। इस पर एएसआई ने कहा कि तुम्हारे जैसी औरत मैंने बहुत देखी हैं, तुम्हे नौकरी से निकलवा दंगा।
महिला कर्मचारी ने आगे बताया कि उसके शिकायत दर्ज कराने से पहले ही सीआईएसएफ कर्मी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। उसने कहा, मैंने पुलिस के अलावा और कहीं कोई शिकायत नहीं दी। मुझे स्पाइसजेट में काम करते हुए 5 साल हो गए हैं। मुझे सारे नियमों के बारे में अच्छे तरीके से पता है, इसलिए उनका यह कहना कि मैं अंदर जाने के लिए दबाव डाल रही थी और मेरे पास वैध कार्ड नहीं था, गलत है।
कर्मचारी ने कहा, हम हर दिन सीआईएसएफ कर्मचारियों से मिलते हैं लेकिन आमतौर पर, हम महिला कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हैं। हम रोजाना पुरुष स्टाफ से बात भी नहीं करते। हर दिन सुबह वहां एक महिला स्टाफ होती है लेकिन रात में कोई महिला स्टाफ नहीं होती। ऐसा हर दिन होता है कि हम कैटरिंग वैन लेते हैं, उन्हें पर्ची देते हैं और डिपार्चर हॉल की ओर चले जाते हैं। वहां कभी भी कोई महिला स्टाफ नहीं होती।
इससे पहले स्पाइसजेट कंपनी का भी इस मामले में बयान सामने आया था। कंपनी ने कहा था कि वह अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। स्पाइसजेट ने कहा, जयपुर एयरपोर्ट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी और एक पुरुष सीआईएसएफ कर्मी शामिल था।
केटरिंग व्हीकल बाहर ले जाने के दौरान महिला के साथ सीआईएसएफ कर्मी गलत तीरके से पेश आया और गलत भाषा का इस्तेमाल किया। उसने ड्यूटी के बाद महिला को घर पर आकर मिलने के लिए बुलाया। कंपनी ने आगे कहा, स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के साथ हुए इस यौन उत्पीड़न के मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रहा है स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।