स्टेशन मास्टर को जान मारने की धमकी !

Threat caller jpegThreat caller jpeg

भागलपुर : स्टेशन मास्टर, नाथनगर ओमप्रकाश शर्मा को गोली मारने की धमकी देने की चर्चा इलाके में हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय युवक ने इस तरह की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि युवक स्टेशन पर ही तैनात किसी कर्मी का नजदीकी है। उसी ने ऐसी धमकी दी है।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि दो दिन पहले एक प्वाइंटमैन का मोबाइल चोरी हो गया था। स्टेशन के बैठक और कर्मियों के पास एक शख्स आता-जाता है। इसलिए उसे संदेहास्पद समझकर इसकी शिकायत की गई। उसे स्टेशन आने से मना किया गया। फिर उसने एक टोटो को प्लेटफॉर्म पर लाकर खड़ा कर दिया। उसकी शिकायत आरपीएफ से की गई। आरपीएफ द्वारा उसे कड़ी फटकार लगाकर एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि वह स्टेशन या आसपास नजर आता है तो इसकी लिखित शिकायत विभाग को की जाएगी। उससे कहा कि तुम सुधर जाओ वरना बहुत बुरा होगा। इसी बात पर उक्त युवक ने उन्हें कह दिया अब आप ही मरिएगा। आपका दिन नजदीक आ गया है। हालांकि स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश ने एक बार युवक को माफ करने की बात कही है। यदि दोबारा ऐसी बात वह करेगा तो निश्चित रूप से उसके विरुद्ध केस दर्ज कराएंगे। वहीं उक्त युवक से बात की गई तो उसने बस इतना कहा कि वह रात-दिन स्टेशन के सभी स्टाफ के सहयोग में रहता है। कभी कोई अप्रिय घटना होने पर भी वह काम करने से परहेज नहीं करता है। सिर्फ मजाकिया लहजे में उसने कुछ कड़ी बात कह दी थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp