बालासोर ट्रेन हादसे में स्टेशन मास्टर को समन, CBI कर रही मामले की जांच, 293 लोगों की हुई थी मौत

GridArt 20230710 124751319

ओडिशा के बालासोर जिले के बहनगा बजार रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने स्टेशन मास्टर को समन जारी किया है। स्टेशन मास्टर को भुवनेश्वर के सीबीआई कार्यालय में उपस्थिति होने के लिए समन जारी किया गया है। इससे पहले मामले में सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है।

स्टेशन मास्टर की लापरवाही का जिक्र

रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की ओर से रेलवे बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि बहनगा में दर्दनाक रेल हादसा सिग्नल एवं टेलीकाम डिपार्टमेंट की एकाधिक गलतियों के कारण हुआ। रिपोर्ट में इस हादसे के लिए बहनगा बाजार स्टेशन मास्टर एस. वी. महांति की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच रिपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरलाकिंग सिस्टम पद्धति में गलती होने की बात दर्शाई गई है।

भुवनेश्वर में एनआईए और एटीएस की टीम 

वहीं, एनआईए और एटीएस की टीम भुवनेश्वर पहुंची है। ओटीपी शेयरिंग घोटाले में डेटा लीक की घटना में जांच कर रही है। एनआईए और एटीएस की टीम आरोपियों से ओटीपी शेयरिंग घोटाले और पाकिस्तान की आईएसआई के बीच कथित संबंध की जांच कर रही है। आईएसआई एजेंटों के साथ वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है।

तीन ट्रेनों की भिड़ंत में 293 लोगों की मौत

2 जून को हुए बालासोर रेल हादसे में 293 की जान गई थी, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 6 जून को जांच अपने हाथ में लेने के बाद से सीबीआई ने तीनों आरोपियों से कई बार पूछताछ की थी। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में तीन ट्रेन- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts