Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपौल में कई पुलिसकर्मियों का थाना बदला, क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने जारी किया आदेश

ByLuv Kush

नवम्बर 15, 2024
biharpolice jpg

सुपौल में बिगड़ी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी ने कई थानेदारों का थाना बदल दिया है जबकि कुछ को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसपी कार्यालय से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है और तत्काल नए जगहों पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।

सुपौल एसपी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, सुपौल थानाध्यक्ष अरुण कुमार को पुलिस केंद्र और पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार को भी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है जबकि निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को सुपौल का थानेदार बनाया गया है। सुपौल पुलिस केंद्र में तैनात सियावर मंडल को निर्मली का थानेदार बनाया गया है।

वहीं सुपौल डीडीसी कार्यालय में तैनात अनूप कुमार ठाकुर को पिपरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। ललितग्राम के थानेदार अमित कुमार को डीसीसी कार्यालय में तैनात किया गया है। भपटियाही थाना में तैनात संजना कुमारी को ललितग्राम थानाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *