CricketSports

TV और सोशल मीडिया से रहें दूर… एशिया कप में अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को मिली सलाह

Google news

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जहां एशिया कप 2023 में एक प्रबल दावेदार और नंबर एक टीम के तौर पर शुरुआत की थी। वहीं सुपर 4 के मैच में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम की किस्मत एकदम पलट गई है। इस मैच में जहां टीम को 228 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ इस मैच में चोटिल भी हुए। यही कारण रहा कि भारत के खिलाफ 128 रन पर 8 विकेट गंवाते ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई। अब बाबर आजम के नेतृत्व वाली यह टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के साथ रेस में शामिल है। 14 सितंबर को कोलंबो में टीम श्रीलंका के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में उतरेगी। इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम को एक खास सलाह दी गई है।

रमीज राजा ने दी टीम को सलाह

वैसे तो यह मुकाबला सुपर-4 का है, लेकिन समीकरणों ने इसे एक नॉकआउट मैच बना दिया है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में 17 सितंबर को टीम इंडिया के साथ मुकाबला करेगी। श्रीलंका के खिलाफ इस अहम मुकाबले से पहले बाबर आजम एंड कंपनी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने खास सलाह दी है। रमीज राजा ने श्रीलंका के खिलाफ बड़े मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया और टीवी से दूर रहने के लिए कहा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी अपना-अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दें। उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए कहा, ताकि खिलाड़ी नकारात्मकता से दूर रह सकें।

भारत से मिली हार को भूल जाएं…

रमीज राजा ने एक तरह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सलाह दी कि वह भारत के खिलाफ मिली हार को भूल जाएं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर पाकिस्तानी टीम को एक उम्मीद दी है। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी टीम उसका फायदा ले पाती है या भारत के खिलाफ मिरी हार की निराशा यहां भी नजर आती है। उन्हें (पाकिस्तानी टीम को) क्रिकेट के अलावा कुछ सोचना चाहिए। उन्हें अपने दिमाग को थोड़ा इससे हटाना चाहिए। उन्हें 2 दिन का रेस्ट मिला और अब उन्हें इस हार के बारे में न सोचकर एकसाथ आकर रिलैक्स करना चाहिए।

पूर्व PCB चेयरमैन ने आगे कहा कि अगर कुछ खिलाड़ियों को स्पेशल प्रैक्टिस की जरूरत है तो वह उसे करें। पूल में जाएं, थोड़ा रिलैक्स करें। इतने समय में सोशल मीडिया और टीवी चैनलों से वह दूर रहें, क्योंकि वहां उन्हें कुछ खास नहीं मिलेगा, क्योंकि पूरा पाकिस्तान इससे निराश है। इसलिए एकजुट हो जाएं। अक्सर ऐसी हार के बाद आप एक दूसरे के खिलाफ उंगली उठाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे भरोसा है कि बाबर आजम इस टीम को अच्छे से एकजुट करते हैं। इसलिए श्रीलंका के खिलाफ यह टीम नए जोश के साथ उतरेगी।

पाकिस्तान ने किए 5 बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मैच के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं। कुछ बदलाव इंजरी के कारण हुए हैं तो कुछ को प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 चुनी, जिसमें 5 बदलाव थे।

आइए नजर डालते हैं प्लेइंग 11 पर

मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण