Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘Stay Strong Hardik Pandya’ कठिन समय में चैंपियन को मिल रहा फैंस का सपोर्ट

BySumit ZaaDav

जुलाई 19, 2024 #Hardik Pandya, #Natasa Stankovic
GridArt 20240719 171904271 jpg

लंबे समय से चल रही तलाक की खबरों के बीच आखिरकार 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके हार्दिक पांड्या और नताशा ने अपने तलाक की खबर को साझा किया। 4 साल पहले दोनों ने एक-दूसरे से शादी की थी, अब अपने इस रिश्ते को दोनों ने खत्म कर दिया। तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं। हार्दिक पांड्या को कठिन समय में फैंस सपोर्ट भी मिल रहा है, जो फैंस कल तक हार्दिक को हेट कर रहे थे आज उनके साथ खड़े हैं।

हार्दिक को मिला फैंस का सपोर्ट

18 जुलाई दिन गुरुवार को हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके तलाक की जानकारी दी। पोस्ट में हार्दिक ने लिखा कि 4 साल साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। ये काफी कठिन फैसला था। हार्दिक की तलाक खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे। जो फैंस आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक को बुरा भला कह रहे थे आज सब इस चैंपियन खिलाड़ी के साथ खड़े हैं।

एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा ‘Stay Strong Hardik Pandya’ तुम अपने पूरे करियर में चैंपियन रहे हो, तुमने हर स्थिति से वापसी की है, उम्मीद है कि तुम इस स्थिति से भी उबर जाओगे। आगे के लिए शुभकामनाएं।

https://twitter.com/KavyaMaranOffcl/status/1813967875239244258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1813967875239244258%7Ctwgr%5E75a522ad56ab9029b1b6f14a5104a623e62d9c02%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Fhardik-pandya-natasa-stankovic-divorce-stay-strong-fans-reaction-social-media%2F790362%2F

दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा आप कभी नहीं जान पाएंगे कि एक आदमी उन मुस्कुराहटों, हंसी और डांस के पीछे क्या दर्द छिपा रहा होगा। पिछले 6 महीने उसके लिए बहुत कठिन रहे हैं। उम्मीद है कि वह और मजबूत होकर उभरेगा।

हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी

जहां एक तरफ 18 जुलाई को बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो वहीं 18 जुलाई को ही हार्दिक ने अपने तलाक की जानकारी दी। टीम का ऐलान होने से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका। श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है।