राजधानी पटना से कुख्यात रवि गोप को बुधवार की देर रात एसटीएफ ने स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. रवि पटना के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है, वहीं इस पर 50000 हजार रुपये का इनाम भी सरकार के द्वारा घोषित किया गया था. रवि गोप कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने इसे पटना स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. सूत्रों की माने तो यह अपने भाई के साथ पटना से बाहर जाने की फिराक में था।
जेडीयू नेता की कराई थी हत्या
बता दें कि कुख्यात अपराधी रवि गोप दीघा के रामजी चक का रहने वाला है. राजधानी पटना में इस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. दानापुर नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद और जेडीयू नेता दीपक मेहता के हत्या का केस दानापुर थाना में दर्ज है. इस चर्चित हत्याकांड में यह वांटेड बना था हालांकि एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार करने के बाद दानापुर थाना के हवाले कर दिया है. पटना में कई लूट, हत्या, अपहरण के मामले इस पर दर्ज हैं।
पटना जंक्शन से हुआ गिरफ्तार
कुख्यात रवि गोप उस समय काफी चर्चा में आया था, जब इसने सरेआम घर के बाहर जेडीयू नेता दीपक मेहता को गोली मारी थी. उस समय से यह फरार चल रहा था, काफी दिनों से पुलिस इसे ढूंढ रही थी लेकिन यह पुलिस को चकमा दे रहा था. कहा जाता है कि यह इतना सातिर हैं कि पुलिस के पहुंचने से पहले इसे भनक लग जाती थी और यह फरार हो जाता था. एसटीएफ पुलिस एक सप्ताह से इसके पीछे लगी हुई थी और यह दिल्ली होते हुए फिर देहरादून भागने के फिराक में था लेकिन पुलिस ने पटना जंक्शन से इसे गिरफ्तार कर लिया गया।