Business

Stock Market High: शेयर बाजार का नया शिखर, निफ्टी 24200 के ऊपर, सेंसेक्स 79,840 पर खुला

Stock Market High: भारतीय शेयर बाजार में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. आज निफ्टी ने 24200 का उच्च स्तर पार कर नया ऐतिहासिक ऊंचा लेवल बनाया है.

Stock Market High: शेयर बाजार की नए ऐतिहासिक शिखर पर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. बीएसई का सेंसेक्स 364.18 अंक या 0.46 फीसदी की ऊंचाई के साथ 79,840.37 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 86.80 अंक 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,228.75 के लेवल पर है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

बीएसई का मार्केट कैप आज 443.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अमेरिकी डॉलर में देखें तो बीएस पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 5.31 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. बीएसई पर 3346 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 2033 शेयर उछाल पर बने हुए हैं. 1235 शेयरों में गिरावट है और 99 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है. 161 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 53 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 17 शेयरों में गिरावट देखी गई है. पावरग्रिड सबसे ऊपर है और 0.91 फीसदी चढ़ा है. इंफोसिस 0.88 फीसदी, टीसीएस 0.63 फीसदी, एचसीएल टेक 0.61 फीसदी, भारती एयरटेल 0.44 फीसदी और एलएंडटी 0.38 फीसदी की तेजी पर है. गिरने वाले स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 1.94 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.83 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.39 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसदी की गिरावट पर है.

निफ्टी के शेयरों का अपडेट

निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 31 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 2.14 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. कोल इंडिया 1.89 फीसदी, विप्रो 1.23 फीसदी, पावरग्रिड 1.12 फीसदी और इंफोसिस 1.08 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहा है. गिरने वाले स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 2.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 1.89 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.85 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.84 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.77 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.

बैंक निफ्टी का जोश हाई

बैंक निफ्टी ने आज 52,828 का हाई लेवल बनाया है. हालांकि बैंक निफ्टी के 12 में से 3 शेयरों में ही इस समय बढ़त देखी जा रही है जबकि 9 शेयरों में गिरावट आ चुकी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी