Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लाल निशान में खुला स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी का जोश ठंडा, मिडकैप प्रेशर में

ByKumar Aditya

सितम्बर 13, 2023
GridArt 20230913 115218802 scaled

घरेलू शेयर बाजार (stock Market) बुधवार को सपाट खुला। बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (NSE) का बेंचमार्क निफ्टी (NIFTY) बाजार ओपन होते  समय लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 100 अंक लुढ़ककर 67,100 के आसपास कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी करीब 20 अंक गिरकर 19,977 पर कारोबार करता दिखा। मिड कैप शेयरों पर दबाव बढ़ा है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में मंगलवार को 3-4% की भारी गिरावट देखी गई।

खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत को छूने के बाद अगस्त में घटकर  6.83% हो गई। खासतौर से सब्जियों की कीमतों में नरमी के चलते आंकड़ों में कमी आई। हालांकि यह अभी भी आरबीआई के बेंचमार्क से ऊपर बनी हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बीते मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि फूड बास्केट में कुल मुद्रास्फीति अगस्त में 9.94 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 11.51 प्रतिशत थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *