सुपौल में DM आवास में घुसकर गार्ड की 160 गोलियां चुराई; तैनात पुलिसकर्मियों के 2 मैगजीन भी ले भागे
सुपौल में डीएम कौशल कुमार के सरकारी आवास में 23 अगस्त की अहले सुबह चोरी हुई है। अपराधियों ने डीएम की सरकारी आवास में तैनात सुरक्षा गार्ड के 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर की दो मैगजीन चोरी की है। बताया गया कि आवास की दीवार फांद कर दो युवक अंदर घुसे थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
12 लोगों से की जा रही पूछताछ
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की गई। गुरुवार को पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर भी बरामद कर लिया गया है।
घटना के बाद पुलिस महकमे ने पूरे मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई की है। 23 अगस्त को डीएम आवास की सुरक्षा में तैनात जमुई के रहने वाले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान रामाशंकर राय ने सदर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी।
आवास की दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर
रामाशंकर राय ने बताया कि 22 अगस्त को डीएम आवास के सुरक्षा और एस्कॉर्ट ड्यूटी में प्रतिनियुक्त हुआ हूं। 23 अगस्त की रात दो से चार बजे की शिफ्ट में संतरी ड्यूटी कर रहा था। अहले सुबह 3:30 बजे अपने बैरक की तरफ से आ रही खटखट की आवाज सुनकर दौड़ते हुए आया। देखा कि करीब 25 वर्षीय एक युवक हाथ में झोला लेकर दीवार फांद कर बाहर भाग गया। मैं तेजी से बैरक में सो रहे अन्य कर्मियों को जगाते हुए बाहर गया। हम लोगों ने उस युवक को खोजा, लेकिन वह अंधेरे का फायदा लेकर भागने में कामयाब रहा।
160 राउंड गोली की पाउच समेत अन्य चीज थी गायब
बैरक वापस आकर अन्य कर्मियों के सामान मिलाने लगा। एसएलआर की दो मैगजीन, 160 राउंड गोली और चार जवानों के मोबाइल गायब मिले। सिपाही रामप्रवेश पासवान के एसएलआर का 7.6 एमएम के 80 राउंड गोली की पाउच, एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, चंचल कुमार की एसएलआर की 7.65 एमएम की 80 राउंड गोली की पाउच सहित एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, सिपाही रोहित पासवान की एक मोबाइल, कमल नारायण आजाद की एक मोबाइल गायब थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.