Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपौल में DM आवास में घुसकर गार्ड की 160 गोलियां चुराई; तैनात पुलिसकर्मियों के 2 मैगजीन भी ले भागे

ByRajkumar Raju

अगस्त 24, 2023
c5cdd941 1697 460d 9bba 22f7a7e9dbc9 1692878306628 e1692884501926

सुपौल में डीएम कौशल कुमार के सरकारी आवास में 23 अगस्त की अहले सुबह चोरी हुई है। अपराधियों ने डीएम की सरकारी आवास में तैनात सुरक्षा गार्ड के 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर की दो मैगजीन चोरी की है। बताया गया कि आवास की दीवार फांद कर दो युवक अंदर घुसे थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।

12 लोगों से की जा रही पूछताछ

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की गई। गुरुवार को पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर भी बरामद कर लिया गया है।

घटना के बाद पुलिस महकमे ने पूरे मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई की है। 23 अगस्त को डीएम आवास की सुरक्षा में तैनात जमुई के रहने वाले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान रामाशंकर राय ने सदर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

आवास की दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर

रामाशंकर राय ने बताया कि 22 अगस्त को डीएम आवास के सुरक्षा और एस्कॉर्ट ड्यूटी में प्रतिनियुक्त हुआ हूं। 23 अगस्त की रात दो से चार बजे की शिफ्ट में संतरी ड्यूटी कर रहा था। अहले सुबह 3:30 बजे अपने बैरक की तरफ से आ रही खटखट की आवाज सुनकर दौड़ते हुए आया। देखा कि करीब 25 वर्षीय एक युवक हाथ में झोला लेकर दीवार फांद कर बाहर भाग गया। मैं तेजी से बैरक में सो रहे अन्य कर्मियों को जगाते हुए बाहर गया। हम लोगों ने उस युवक को खोजा, लेकिन वह अंधेरे का फायदा लेकर भागने में कामयाब रहा।

160 राउंड गोली की पाउच समेत अन्य चीज थी गायब

बैरक वापस आकर अन्य कर्मियों के सामान मिलाने लगा। एसएलआर की दो मैगजीन, 160 राउंड गोली और चार जवानों के मोबाइल गायब मिले। सिपाही रामप्रवेश पासवान के एसएलआर का 7.6 एमएम के 80 राउंड गोली की पाउच, एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, चंचल कुमार की एसएलआर की 7.65 एमएम की 80 राउंड गोली की पाउच सहित एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, सिपाही रोहित पासवान की एक मोबाइल, कमल नारायण आजाद की एक मोबाइल गायब थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *