बिहार में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर से पथराव, एक महीने में दूसरी घटना
पटना: बिहार में प्रीमियम ट्रेनों पर पथराव की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर से पथराव किया गया है। भागलपुर जिले के नवगछिया में डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12423 पर सोमवार शआम करीब 5 बजे असमाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। ट्रेन के बरौनी स्टेशन पहुंचने पर नवगछिया आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। बीते एक महीने में डिब्रूगढ़ राजधानी पर पथराव की यह दूसरी घटना है।
बताया जा रहा है कि कटिहार से ट्रेन रवाना होने के बाद कटरिया और नवगछिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हॉल्ट के पास राजधानी पर पथराव हुआ। पत्थर लगने से ट्रेन की तीसरी और 11वीं बोगी के दायीं ओर के शीशे टूट गए।
आरपीएफ का कहना है कि रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पथराव करने वाले चिह्नित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी। आरपीएफ के अधिकारियों ने बानिकपुर हॉल्ट से सटे गांवों के लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चलाया गया है।
बीते 13 नवंबर को भी नई दिल्ली जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन पर समस्तीपुर में पथराव हुआ था। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन पर अचानक पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इससे एक बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया था। ट्रेन में सवार एक यात्री को भी चोट लगी थी। आरपीएफ ने चार युवकों को पकड़ा था।
बिहार में ट्रेनों पर पथराव की घटना आम हो चुकी है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर रामभद्रपुर स्टेशन पर खड़ी एक सवारी गाड़ी में बीते 25 नवंबर को कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई थई। यात्रियों के बीच ट्रेन में मारपीट भी हुई थी। इससे पहले वंदे भारत ट्रेन भी असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ चुकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.