नवगछिया: बरौनी–कटिहार रेलखंड पर बिहपुर और नवगछिया स्टेशनों के बीच सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22234) पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। यह ट्रेन पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी।
इकोनॉमी क्लास कोच का शीशा क्षतिग्रस्त
घटना में ट्रेन की इकोनॉमी क्लास वन बोगी के बाहरी शीशे पर पत्थर लगने से दरार (क्रैक) आ गया। यात्रियों ने बताया कि बिहपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ ही मिनटों बाद तेज आवाज सुनाई दी, जिससे उनकी नींद खुल गई। जब उन्होंने खिड़की की ओर देखा तो शीशे पर चोट के निशान नजर आए। यात्रियों ने तुरंत टीटीई को इसकी सूचना दी।
आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और घटना की जानकारी जुटाई।
जागरूकता अभियान की अपील
इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है और ट्रेन पर पत्थरबाजी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।