मानसी और खगड़िया स्टेशन के बीच राजधानी,वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी
न्यू जलपाईगुड़ी से नवगछिया होते हुए पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार को मानसी और खगड़िया स्टेशन के बीच पत्थरबाजी से हड़कंप मच गया। मानसी स्टेशन के समीप डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी संख्या आठ पर भी पत्थरबाजी की गई, जिससे इस ट्रेन में भी यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया और मानसी आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई की। खगड़िया रेल इंस्पेक्टर अरविंद राठौर ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया।
पत्थरबाजी की घटना के संबंध में राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस पर तैनात पुलिस अधिकारियों की लिखित सूचना देने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को बरौनी से डॉग स्क्वायड की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर इस घटना की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पत्थरबाजी के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.