भागलपुर। हावड़ा से भागलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को भी ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। पत्थरबाजी की घटना अक्सर भागलपुर से हावड़ा के बीच रामपुरहाट-दुमका के बीच हो रही है।
इस साल सितंबर में भागलपुर से हावड़ा के बीच शुरू हुई सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत में तीन बार पत्थरबाजी हो चुकी है। पत्थरबाजी अंधेरा होने के साथ ही होती है। घटना पर रेल अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन ट्रेन की टूटी खिड़की और उनमें लगे टेप से घटना की पुष्टी हो रही है।