Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेतिया में सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, AC बोगियों की खिड़कियां तोड़ीं; यात्रियों में दहशत

ByRajkumar Raju

अगस्त 23, 2023
23 08 2023 untitled design 73 23509845

 इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेतिया से निकल कर सामने आ रही है। जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की है, जिसमें एसी बोगी के कई शीशे टूट गए हैं। अब रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना में सत्याग्रह एक्सप्रेस की तीन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए।  हालांकि, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

दरअसल, बेतिया में आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की वातानुकूलित बोगी पर शरारती तत्वों ने ताबड़तोड़ पत्थरबाजी की। इस घटना में सत्याग्रह एक्सप्रेस की तीन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए। जिसके बाद यात्रियों में भय का माहौल कायम हो गया है। हालांकि, रेलवे सुरक्षा बल नरकटियागंज ने कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उससे मामले में पूछताक्ष चल रही है।

एक व्यक्ति ने दोस्तों को बुलाया

गिरफ्तार युवक शनी कुमार पिता रामजीवन ठाकुर शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर मटियरिया गांव का रहने वाला है। घटना में करीब दर्जन भर युवक शामिल बताए जाते हैं। बताया गया है कि सत्याग्रह एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में दो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें एक यात्री ने अपने रिश्तेदार लौरिया निवासी सुधीर निषाद को सूचना दी।

देर से स्टेशन पर आई थी ट्रेन

इसके बाद सुधीर अपने दोस्तों को सूचना देकर नरकटियागंज स्टेशन पर बुलाया। सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित समय दिन में 2:20 बजे की बजाए विलंब से 3:40 बजे पहुंची। चुकी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की सक्रियता के कारण शरारती तत्व बोगियों में कोई हरकत नहीं कर सके। लेकिन उनकी मंशा उस यात्री के साथ किसी न किसी घटना को अंजाम देने की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *