वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, शीशा टूटा
बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। गया-गोमो रेल सेक्शन के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थर फेंके जाने की घटना के कारण ट्रेन के एक कोच का एक शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इसमें किसी यात्री की चोट लगने की खबर नहीं है। यह घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है। इस घटना को लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गई।
बताया गया है कि 20894 डाउन पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस गया से खुलने के बाद शाम में 515 बजे सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। इसी समय रेल किलोमीटर संख्या 368/24 पर सी/2-43, 44 और सी/5-63, 64 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसपर पत्थर मारा दिया। पत्थर मारने से वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।
वहीं, इस घटना को लेकर आरपीएफ की टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोडरमा आरपीएफ और हजारीबाग रोड आरपीएफ की संयुक्त टीम पत्थरबाज की खोज में जुट गई है। कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कोडरमा-गया रेल सेक्शन पर चौकसी बढ़ा दी है।
इधर, इस रेलखंड में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के अधिकारी और जवानों को ट्रेनों को सही तरीके से पास कराने तथा वंदे भारत एक्सप्रेस पर विशेष ड्यूटी बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में अभियान तेज कर दिया गया है। जांच में तेजी लाया गया है ताकि इस तरह की घटना पर लगाम लगाया जा सके।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.