बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यात्रा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे. दो दिन पहले अररिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की के बाद वे यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली चले गए थे.
किशनगंज से पदयात्रा शुरू: किशनगंज में कन्हैया कुमार के द्वारा पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शहर के सम्राट अशोक भवन से यात्रा निकाली गई जो खगड़ा मेला, अनुमंडल कार्यालय होते हुए खगड़ा गेट होते हुए एनएच स्थित चावल मंडी पहुंच कर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. इस दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था. पदयात्रा के आगे-आगे युवा नौकरी दो, पलायन रोको की तख्तियां लेकर चल रहे थे.
वक्फ पर क्या बोले कन्हैया?: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह समाज को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल का हम पुरजोर विरोध करते है. वहीं यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव से इस पदयात्रा का कोई लेना देना नहीं. हमारे देश की संस्कृति में यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है और यात्रा का इतिहास बहुत प्राचीन है.
पप्पू यादव कांग्रेस के लिए करते हैं प्रचार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कांग्रेस में है या नहीं इस सवाल पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि “वह कांग्रेस के लिए काम करते है और कई जगह कांग्रेस के लिए प्रचार किया है.” कन्हैया कुमार के एक्टिव होने पर लालू परिवार के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है. यह पदयात्रा बिहार विधानसभा चुनाव को कोई लेना देना नहीं.