बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, जबकि 20 जिलों में अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश और 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
वहीं, रविवार को आंधी-तूफान और बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गोपालगंज, मुंगेर और रोहतास में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वहीं, नालंदा में सबसे अधिक 44.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि बगहा, लखीसराय, आरा और भागलपुर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश और तेज हवा ने तबाही मचाई।
इधर, तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। लखीसराय में प्याज के खेत पानी में डूब गए, जबकि मक्का की फसलें तेज हवा से जमीन पर गिर गईं। इससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।