मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 13 से 15 फरवरी तक आंधी तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि व वज्रपात गिरने की संभावना जतायी है। यहां हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। मौसम विभाग ने किसानों को यह सलाह दी है कि वे अपनी फसलों का सुरक्षित भंडारण कर लें ताकि फसलों का बचाव हो सके।