Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में जयोति मौर्या वाली कहानी, युवक ने मेहनत- मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया

ByLuv Kush

अक्टूबर 23, 2024
921db0a8 7bd4 4e1d 9169 e944ae303e2b jpeg

उत्तर प्रदेश की ज्योति मोर्या को शायद ही कोई भूल पाए। ठीक इसी तरह की कहानी बिहार में भी सामने आई है। बिहार के गया में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है। मेहनत- मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवाया, लेकिन अब पत्नी ने मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के ग्राम भुजौल का है, जहां मिथिलेश कुमार की शादी वर्ष 2017 में प्रीति कुमारी के साथ हुई थी। प्रीति कुमारी झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। शादी के बाद प्रीति ने एक बच्चे को जन्म दिया। शादी के बाद कुछ वर्षों तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन इसके बीच साल 2021 में प्रीति की बोधगया बीएमपी में नौकरी लगने के बाद मिथिलेश से दूर होने लगी और अब उसका न फोन उठाती है और ना मिलना चाहती है।

इस संबंध में पीड़ित मिथिलेश कुमार ने गया एसएसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है। वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है लेकिन वह उससे मिलना भी नहीं चाहती। एसएसपी को लिखा है, कि उसकी पत्नी से मिला दिया जाए। इसकी पत्नी फिलहाल में बीएमपी बोधगया में पोस्टेड है। मिथिलेश ने बताया कि उसने काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी की नौकरी लगवाई लेकिन उसने धोखा दिया।

इस संबंध में बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि पति से तंग आकर दूर रहना चाहती हूं। एटीएम कार्ड को हमसे छीनकर पैसे की निकासी कर लेता था। दहेज के लिए भी हमे टॉर्चर किया जाता रहा। हमने विभाग में इसकी लिखित शिकायत देकर अवगत करा चुंकी हूं। अब हम इनके साथ नहीं रहना चाहती हूं। पीड़ित मिथिलेश कुमार ने अपनी पत्नी से मिला देने की गुहार एसपी से लगाई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading