कहानी तीन फुट छह इंच हाइट वाली Arti Dogra की, पहले अटेंप्ट में बनी IAS

Arti Dogra

आज की सक्सेस स्टोरी है तीन फुट छह इंच हाइट वाली आईएएस अफसर Arti Dogra की. मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की आरती 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. Arti Dogra अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं. उनके पिता राजेन्द्र डोगरा पेश से कर्नल और मां कुमकुम स्कूल प्रिसिंपल हैं. आरती की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की.

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए Arti Dogra वापस देरहरादून गई. इसी दौरान उनकी मुलाकात देहरादून की डीएम आईएएस मनीषा से हुई. वे आईएएस बनने के लिए उन्हीं से प्रेरित हुईं. उन्होंने जो ठाना उसके लिए जमकर मेहनत की. पहले ही प्रयास में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पास किया. आरती डोगर राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है.

आरती की उपलब्धियां
-आरती ने बीकानेर की जिलाधिकारी के तौर पर ‘बंको बिकाणो’ नामक अभियान की शुरुआत की.
-इस अभियान के जरिए ‘खुले में शौच ना करने’ के लिए कहा गया.
-गांव-गांव पक्के शौचालय बनवाए, जिसकी मॉनीटरिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिए की जाती थी.
-यह अभियान 195 ग्राम पंचायतों में चलाया गया.
-बंको बिकाणो की सफलता के बाद आरती डोगरा को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई पुरस्कार मिले.
-आरती जोधपुर डिस्कॉम में निदेशक के पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.