शिक्षा विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, चार माह पहले मृत शिक्षिका को दे दी चुनाव ड्यूटी, प्रशिक्षण से गायब रहने पर दर्ज कराया एफआईआर
लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें और अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को समाप्त हो गया। इस दौरान देश के 57 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कराये गए। वहीँ बिहार के 8 और उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। हालाँकि इस दौरान उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ चार माह पहले मर चुकी एक महिला टीचर का चुनाव ड्यूटी लगा दिया गया। यहीं नहीं जब वह प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुई तो महिला टीचर पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। इस घटना के सामने आने पर शिक्षा महकमें में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशहरी में सहायक अध्यापिका रंजना पांडेय कार्यरत थी। जिनका 10 फरवरी 2024 को ही निधन हो गया था। विभाग के अधिकारियों ने कार्मिक अपडेट में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.