शिक्षा विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, चार माह पहले मृत शिक्षिका को दे दी चुनाव ड्यूटी, प्रशिक्षण से गायब रहने पर दर्ज कराया एफआईआर

IMG 1349

लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें और अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को समाप्त हो गया। इस दौरान देश के 57 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कराये गए। वहीँ बिहार के 8 और उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। हालाँकि इस दौरान उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ चार माह पहले मर चुकी एक महिला टीचर का चुनाव ड्यूटी लगा दिया गया। यहीं नहीं जब वह प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुई तो महिला टीचर पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। इस घटना के सामने आने पर शिक्षा महकमें में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशहरी में सहायक अध्यापिका रंजना पांडेय कार्यरत थी। जिनका 10 फरवरी 2024 को ही निधन हो गया था। विभाग के अधिकारियों ने कार्मिक अपडेट में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद भी लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए रंजना पांडेय की ड्यूटी लगा दी गई। उनके नाम का ड्यूटी पत्र भी जारी कर दिया गया। उधर चुनाव के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर खंड शिक्षाधिकारी देवमुनि वर्मा ने 21 शिक्षकों पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया।
आश्चर्य की बात यह रही की इस दौरान मृतिका रंजना पाण्डेय पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। हालाँकि मामले को लेकर बीईओ उपेन्द्र कुमार भारती ने कहा की शिक्षिका के निधन के बाद कार्मिक अपडेट कर दिया गया है। लेकिन किसी त्रुटी की वजह से उनको चुनाव कार्य में शामिल कर लिया गया है।
Recent Posts