अजब – गजब : पोस्टमार्टम के फरमान के बाद जिंदा निकली महिला

20241218 114733

फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधन की ओर से ऐसी लापरवाही की गई कि जिसने सुना वह दंग रह गया। स्टेशन प्रबंधन ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही जीवित महिला को मृत मानते हुए आरपीएफ-जीआरपी को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेज दिया। महिला कई घंटे तक कंबल में लिपटी पड़ी थी और स्टेशन के अधिकारी ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम की तैयारी करने के निर्देश दे दिए। सोमवार देर शाम आरपीएफ के साथ जब जीआरपी पोस्टमार्टम के लिए उसे लेने पहुंची तो महिला जिंदा मिली जो किसी की मदद की राह देख रही थी।

घटनास्थल पर जब स्टेशन मास्टर ने महिला को जिंदा देखा तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। जोगबनी जीआरपी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि उनको फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक की ओर से महिला का डेथ मेमो दिया गया था। जब पोस्टमार्टम को लेकर इक्वेस्ट के लिए पहुंचे तो महिला जिंदा मिली। फिलहाल उक्त महिला स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.