Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अजब-गजब : जब बात सीधी नहीं बनी,तो दुल्हनवालों ने BPSC शिक्षक का अपहरण कर पकड़ौआ विवाह करा दिया..

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 2, 2023 #Bihar News, #Vaishali News
GridArt 20231202 123454292

बिहार में BPSC द्वारा 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरूष शिक्षक कुंवारे हैं.नौकरी मिलने के बाद कुंवारे शिक्षकों की शादी के लिए डिमांड बढ़ गयी है और कई परिजन किसी भी हालत में अपनी लड़की की शादी इन बीपीएससी शिक्षकों के साथ करने को आतुर हैं.इस कड़ी में वैशाली में एक मामले सामने आया है,जिसमें लड़की के रिश्तेदारों ने एक बीपीएससी शिक्षक की पिस्टल की नोक पर अपहरण कर लिया और फिर जबदस्ती शादी कर दी.इस शादी ने 90 के दशक के पकड़ौआ शादी का यादें ताजा कर दी हैं हलांकि पटना हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह ही इस तरह के विवाह को अवैध बताते हुए 10 साल पुराने एक पकड़ौआ विवाह को रद्द कर दिया था.उसके बाद भी इस तरह की शादियां करवाई जा रही हैं।

पकड़ौआ विवाह का ताजा मामला वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र का है,जहां महया मालपुर गांव निवासी राजेन्द्र राय के पोते गौतम कुमार का स्कूल से अपहरण करके पकड़ौआ विवाह कर दिया गया.गौतम कुमार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके शिक्षक के रूप में पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में योगदान किया है.इस संबंध में शिक्षक के दादा राजेन्द्र और स्कूल के प्रधानाध्यापक ने थाना में गौतम के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।

गौतम के अपहरण की सूचना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर काफी बवाल मचाया था जिसके बाद हड़कत मे आयी पुलिस ने अपहृत गौतम को दूल्हे के वेशभूषा में बरामद कर थाने लायी है.गौतम के साथ ही उस दुल्हन को भी पुलिस साथ लायी है जिसके साथ पकड़ौआ विवाह कराया गया है. इस मामले में गांव के ही राजेश राय, डब्लू राय, भूषण राय सहित पांच लोगों पर बीपीएससी शिक्षक गौतम का अपहरण कर पकड़ौआ विवाह कराने का आरोप लगा है.पुलिस ने इनमें से एक को पकड़कर हिरासत मे भी लिया है.वहीं अपहरण का मामला शादी- विवाह से जुड़े होने की वजह से दोनो पक्षों की तरफ से सुलह के भी प्रयास शुरू हो गये हैं,जबकि पुलिस अपहृत बीपीएससी शिक्षक का बयान कोर्ट मे कराने की तैयारी कर रही है.कोर्ट में शिक्षक गौतम के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading