आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन, घर पर चला बुलडोजर

GridArt 20230706 104909947

मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। आज उसके घर के अवैध हिस्सों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। वेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

आरोपी पर पहले भी कई केस

एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई। हमने जब आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पहले भी इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं जमीन की वैधता की जब जांच की गई तो पता चला कि घर का 1/3 भाग अवैध है। जिसके बाद प्रशासन की ओर बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्सों को गिराया जा रहा है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आदिवासी युवक पर पेशाब करने केआरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.