मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में पत्रकार की हत्या की घटना पर दुख व्यक्त किया है। वे पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान अररिया में पत्रकार की हत्या से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मैंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। अधिकारियों से कहा है कि घटना के संबंध में वे पता करें। यहां आने से पहले ही मैंने ये खबर देखी है। कैसे एक पत्रकार की इस तरह हत्या हो जाती है। अधिकारी इसको देख रहे हैं।
आरोपित जल्द होंगे गिरफ्तार एडीजी
पटना एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव के रहने वाले पत्रकार विमल यादव की हत्या के आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि मामले की जांच अररिया एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर की है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और श्वान दस्ता की टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है। एडीजी ने कहा कि शुरुआती जांच और पत्रकार के परिजनों से बातचीत में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।