सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर विस अध्यक्ष ने की हाईलेबल मीटिंग
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रही है जो 14 जुलाई तक चलेगी।इस सत्र में कुल पांच बैठके होगीं।इसमें शिक्षक नियुक्ति समेत कई मुद्दे विपक्षी बीजेपी और सहयोगी वामपंथी दलों द्वारा उठाए जाने की संभावना है.वहीं इस सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की है।
अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुचारू ढंग से विधानसभा को चलाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं बैठक के बाद पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं।
धरना-प्रदर्शन को लेकर भी बिहार विधानसभा के बाहर विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी और बरसात के मौसम को देखते हुए बिहार विधानसभा परिसर एवं बाहर में जलजमाव ना हो. इसको लेकर के भी नगर आयुक्त को विशेष निर्देश दिया गया है।
वहीं बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस सलाहकार समिति की बैठक की .सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र न छोटा होता है न बड़ा होता है. उनकी गंभीरता को समझना चाहिए. सत्र के दौरान पत्रकारों का रचनात्मक सहयोग मिलना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई बार सदन के अंदर विधायक हल्के विषय पर बयान देते हैं.ऐसे विषय प्रजातंत्र को शर्मशार करने वाले होते हैं. ऐसे विषयों को नज़रअंदाज़ किया जाना चाहिए . सदन के अंदर के जनहित से जुड़े अच्छे कामों को जनता के बीच दिखाया जाए. जनता के बीच अच्छा सन्देश जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.