क्रिकेटर्स का राजनीति से पुराना नाता रहा है कई पूर्व क्रिकेटर्स राजनीति का दामन थाम चुके हैं। वहीं अब राजनीति की पिच पर एक और पूर्व धाकड़ क्रिकेटर की एंट्री हुई है। जिनको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा टिकट मिला है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है जिसमें कई पुराने चेहरों का पत्ता कटा है तो कई नई चेहरों को मौका दिया गया है।
बरहमपुर सीट से मिला पूर्व क्रिकेटर को टिकट
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर युसूफ पठान को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बरहमपुर सीट से टिकट दिया है। जिसके बाद अब युसूफ पठान चुनाव लड़ते हुए दिखाई देंगे। ये पहली बार नहीं है जब कोई क्रिकेटर चुनाव लड़ रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं।